scorecardresearch
 

रामायण का हिस्सा थीं आयुष्मान खुराना की सास? पत्नी ताहिरा कश्यप ने बताया सच

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना की सास और ताहिरा कश्यप की मां अनीता कश्यप ने रामायण में त्रिजटा का रोल निभाया था. सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही थी. इन सब खबरों पर ताहिरा ने विराम लगाया है.

Advertisement
X
ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना
ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना

Advertisement

दूरदर्शन पर रामायण की चर्चा के बीच अचानक खबर आ रही थी कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की सास ने भी रामायण में काम किया है. ऐसी चर्चा हो रही थी कि आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप की मां ने रामायण में त्रिजटा का रोल निभाया था. सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही थी. इन सब खबरों पर ताहिरा ने विराम लगाया है.

ताहिरा कश्यप ने ट्वीट कर बताया कि रामायण में उनकी मां के रोल को हो रही चर्चा सरासर गलत है. उन्होंने ट्वीट किया- 'रामायण में अन‍ीता कश्यप (ताहिरा की मां) मेरी मां को लेकर आ रही इस तरह की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. मेरी मां एक श‍िक्षाव‍िद थीं और उनका शो से कोई कनेक्शन नहीं है, कुछ भी.' उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें खबर की सच्चाई बताने के लिए धन्यवाद कहा है.

Advertisement

वैसे आपको बता दें कि खबर क्या थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना की सास और ताहिरा कश्यप की मां अनीता कश्यप ने रामायण में त्रिजटा का रोल निभाया था. ये खबर कैसे और कहां से आई इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. आयुष्मान खुराना का अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

राम गोपाल वर्मा ने शेयर की सोने से लदे कुत्ते की फनी फोटो, कहा- 'पप्पी लहरी'

एजाज खान को भड़काऊ भाषण देना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसा है आयुष्मान-ताहिरा का रिश्ता

बता दें कि ताहिरा कश्यप भी पति आयुष्मान खुराना की तरह सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहती हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने पत्नी संग अपने रिलेशन की चर्चा की थी. एक्टर ने ताहिरा के बारे में कहा था कि ताहिरा सिर्फ उनकी लाइफ पार्टनर नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफ कोच भी हैं. जब आयुष्मान कॉलेज के दिनों में थिएटर में मशगूल रहते थे उस दौरान ताहिरा कश्यप ही उन्हें पढ़ाती थीं.

Advertisement
Advertisement