बुद्ध की प्रतिमा पर बैठीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, सोशल मीडिया पर बवाल
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की. हालांकि इस तस्वीर की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम बीते साल से चर्चा में बन हुआ है. इसकी वजह है कैंसर. ताहिरा ने पूरी बहादुरी से कैंसर से अपनी जंग लड़ी और अपने इस पूरे सफर से जड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसी सिलसिले में ताहिरा किसी वेलनेस रिजॉर्ट में भी पहुंची हैं. हालांकि इस दौरान ताहिरा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर विवाद का विषय है. उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.
दरअसल, ताहिरा कश्यप ने महात्मा बुद्ध के स्टैच्यू पर बैठकर एक तस्वीर क्लिक कराई. इसी तस्वीर के लिए ताहिरा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. यूजर्स ने कहा कि उन्हें दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए. कई यूजर्स ने लिखा, पढ़े-लिखे लोगों की तरह बिहेव करना सीखिए.
हालांकि ताहिरा को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि उनकी तस्वीर से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. उन्होंने फौरन माफी भी मांगी. ताहिर ने लिखा, "मैं किसी की भी भावनाओं को आहत करने के लिए माफी चाहती हूं. हर धर्म, हर दर्शनशास्त्र प्यार के बारे में है. मेरे नजरिए में वो बस प्यार था. अगर भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफ करें."
बता दें कि ट्रीटमेंट के दौरान ताहिरा कश्यप का बाल्ड लुक काफी चर्चा में रहा था. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान ताहिरा कश्यप को अपने बालों को हटाना पड़ा था. इसे लेकर उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया था.