scorecardresearch
 

लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना ने किया पढ़ाई का रुख, करेंगे इंडियन हिस्ट्री का कोर्स

आयुष्मान खुराना ने बताया है कि वो अब इंडियन हिस्ट्री पढ़ने जा रहे हैं. वो इसके लिए ऑनलाइन कोर्स करेंगे. वो इस टाइम में अब पढ़ाई करने जा रहे हैं. आयुष्मान इस अनुभव के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

देश में कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते आम इंसान के अलावा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी घर में रहने को मजबूर हैं. अब वैसे तो हर सितारा इस समय को बेहतरीन अंदाज में स्पेंड कर रहा है. लेकिन आयुष्मान खुराना ने तो अलग ही राह पकड़ ली है. वो इस टाइम में अब पढ़ाई करने जा रहे हैं.

इंडियन हिस्ट्री पढ़ेंगे आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने बताया है कि वो अब इंडियन हिस्ट्री पढ़ने जा रहे हैं. वो इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स करेंगे. उन्होंने कहा- मैं हमेशा अपने आप को बेहतर करने की कोशिश करता हूं और कुछ नया सीखना चाहता हूं. मैं हमेशा नॉलेज लेना चाहता हूं. मुझे इंडियन हिस्ट्री काफी पसंद है और इसके बारे में ज्यादा जानना चाहता हूं. हमारा इतिहास लाजवाब है और संस्कृति विविधताओं से भरी हुई. अभी जब मेरे पास टाइम है, मैं सीखना चाहूंगा.

Advertisement

आयुष्मान ने बताया है कि वो इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स करने जा रहे हैं. वो इस अनुभव के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वैसे बता दें कि लॉकडाउन के बीच आयुष्मान ने कविताएं लिखना भी फिर शुरू कर दिया है. उनका ये कवि अंदाज फैंस को खूब पसंद आया है.

अथिया शेट्टी ने थ्रोबैक फोटो से केएल राहुल को किया क्रॉप, क्या रिश्ते में आई दरार?

सिर्फ TV शो तक सीमित नहीं श्रीकृष्णा की 'राधा', किया इन फिल्मों में काम

आयुष्मान-ताहिरा की वायरल फोटो

हाल ही में आयुष्मान और पत्नी ताहिरा कश्यप की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. वायरल फोटो में ये कपल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता दिख रहा था. इस फोटो को खुद ताहिरा ने शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- ये हमारी डेटिंग का पहला साल था और हम उस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कितना गंभीर थे.

View this post on Instagram

First year of dating and we were strong believers of social distancing!! #futuristic #throwbackthursdayontuesday #throwbackthursday #throwbacktuesday #samething #lockdown #kitnabadalgayainsaan

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन संग फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन शूजीत सरकार ने किया है. फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement