scorecardresearch
 

अभिषेक कपूर संग काम करने जा रहे आयुष्मान खुराना, एथलीट के रोल में आएंगे नजर?

अब खबर आ रही है कि आयुष्मान खुराना फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर संग एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल तो अभी नहीं बताया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि आयुष्मान केदारनाथ फेम डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

एक्टर आयुष्मान खुराना बीते कुछ सालों से अपनी हर फिल्म से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. उन्होंने अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि सभी को यही लगता है कि आयुष्मान ना सिर्फ बेहतरीन फिल्में करते हैं बल्कि वे रिस्क लेने से भी नहीं कतराते हैं. इसी का नतीजा है कि आयुष्मान ने बधाई हो से लेकर अंधाधुन जैसी फिल्मों में काम किया.

आयुष्मान की नई फिल्म में क्या खास

अब खबर आ रही है कि आयुष्मान खुराना फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर संग एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल तो अभी नहीं बताया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि आयुष्मान केदारनाथ फेम डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान के किरदार को लेकर भी हिंट दिया गया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया है कि आयुष्मान खुराना पहली बार बड़े पर्दे पर एक cross-functional athlete बनने जा रहे हैं. वे पहली बार किसी किरदार के लिए जबरदस्त फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन करने जा रहे हैं.

Advertisement

आयुष्मान करेंगे सभी को हैरान

तरण आदर्श लिखते हैं- अब ये ऑफिशियल हो गया है. आयुष्मान खुराना पहली बार केदारनाथ, काय पो छे और रॉक ऑन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक कपूर संग काम करने जा रहे हैं. ये उत्तर भारत में पनपी एक लव स्टोरी होने जा रही है जिसमे सुशांत cross-functional athlete का रोल अदा करेंगे. अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. अब कोरोना काल में फिल्म की शूटिंग होने जा रही है, ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाता है या फिर ओटीटी पर ही दर्शकों को दिखाने का प्लान है.

View this post on Instagram

IT'S OFFICIAL... #AyushmannKhurrana and director #AbhishekKapoor [#RockOn, #KaiPoChe, #Kedarnath] to collaborate for the first time... Film not titled yet.. A love story set in #NorthIndia... #Ayushmann will enact the part of a cross-functional athlete... Starts Oct 2020.

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

सुशांत केस में रिया पर FIR दर्ज होते ही लोगों का फूटा गुस्सा, हो रहीं ट्रोल

सुशांत केस में 2 राज्यों में चल रही जांच, बिहार में दर्ज FIR मानी जाएगी पहली, जानें कैसे?

वर्फ फ्रंट पर आयुष्मान खुराना को इससे पहले फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म में आयुष्मान ने पहली बार बॉलीवुड के महानयाक अमिताभ बच्चन संग काम किया था. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. गुलाबो सिताबो में अमिताभ संग आयुष्मान की बॉन्डिंग को सभी ने पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement