बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में शुमार आयुष्मान खुराना अपनी अदाकारी से कई बार इम्प्रेस कर चुके हैं. अब उनकी फिल्म आर्टिकल 15 आने जा रही है. फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में आयुष्मान खुराना पावरफुल अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब आयुष्मान खुराना की इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है कि पूरी फिल्म की शूटिंग 30 दिनों के अंदर हुई है. फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है.
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक्टर, डायरेक्ट और दूसरे सदस्यों ने ज्यादा ब्रेक नहीं लिए. इस तरह पूरी फिल्म को महज 30 दिन में शूट किया गया. फिल्म की तैयारी के लिए आयुष्मान खुराना शूटिंग शेड्यूल से कई हफ्ते पहले ऐसी जगहों पर गए जहां की फिल्म की कहानी है. उन्होंने करीब से उन घटनाओं के बारे में सुना, समझा जो आर्टिकल 15 में नजर आने वाली हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म साल 2014 में बदायूं में हुए गैंग रेप और ऊना हादसे पर आधारित है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना के साथ ईशा तलवार, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा और सयानी गुप्ता हैं. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे.
आयुष्मान फिल्म में यूपी के आईपीएस अफसर बने हैं, जो दो दलित लड़कियों की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगा हुआ है. इस फिल्म में असल जिंदगी के कई अलग-अलग किस्सों को दिखाया जायेगा.