बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म बाला की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. इसकी जानकारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने सोशल मीडिया पर दी. इससे पहले इस फिल्म को 22 नंबर को रिलीज होना था, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 15 नवंबर हो गई है.
करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है. करण जौहर ने ट्वीट किया, मेरे दोस्तों एक और खुशखबरी है. फनी, मार्मिक, मजेदार फिल्म बाला नई तारीख को रिलीज होगी. मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब फिल्म एक हफ्ता पहले रिलीज होगी. आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर फिल्म की नई रिलीज डेट 15 नवंबर 2019 है.The Further GOOD NEWWZ ( pardon the plug) is that my friends funny, poignant and mazedar film #Bala has a new date which I am proud to announce to all of you! And it’s a week earlier! #DineshVijan @ayushmannk @bhumipednekar ! The new date is 15th November 2019! pic.twitter.com/ghXdL1jrC4
— Karan Johar (@karanjohar) September 20, 2019
वहीं करण जौहर के प्रोडक्शन की अगली फिल्म भूत पार्ट वन 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. इससे पहले इस फिल्म की रिलीज आयुष्मान की बाला के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है.
New release date... #Bhoot: Part One - The Haunted Ship to release on 21 Feb 2020... Stars Vicky Kaushal and Bhumi Pednekar... Directed by Bhanu Pratap Singh... Produced by Hiroo Yash Johar, Karan Johar, Apoorva Mehta and Shashank Khaitan... Zee Studios presentation. pic.twitter.com/sj45PAGJ3O
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 20, 2019
बीते दिनों आयुष्मान खुराना की बाला विवादों में भी आ गई थी. इस फिल्म पर कॉपीराइट वॉइलेशन यानी कंटेंट चुराने के आरोप लगे थे. नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर प्रवीन मोर्छले ने मैडॉक प्रोडक्शन हाउस और लेखक निरेन भट्ट पर हाई कोर्ट में केस किया था.
बाला में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम मेन रोल में हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे इंसान का रोल निभा रहे हैं जो समय से पहले गंजा हो जाता है. भूमि इसमें उनके लंव इंटरेस्ट का रोल निभा रही हैं. आयुष्मान और भूमि तीसरी बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले दम लगा के हईशा (2015) और शुभ मंगल सावधान (2017) में एक साथ नजर आए थे.