आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में जगह बना ली है. अब जल्द ही उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी बड़े पर्दे पर दिख सकते हैं. अपारशक्ति एक जाने माने रेडियो जॉकी हैं और उन्होंने थियेटर भी किया है.
अब अपार नितेश तिवारी के बहुचर्चित प्रोजेक्ट 'दंगल' में आमिर खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिख सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन खबर है कि अपार शक्ति की झोली में यह फिल्म आ चुकी है. फिल्म 'दंगल' में आमिर खान एक पहलवान की भूमिका में दिखेंगे.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, 'आमिर किसी ऐसे की तलाश में थे जिसकी आवाज पर पकड़ हो और स्क्रीन प्रेजेंस अच्छा हो. आखिरकार आमिर की तलाश आयुष्मान के भाई पर पूरी हुई. अपारशक्ति की आवाज पर पकड़ अच्छी है क्योंकि वह एक रेडियो जॉकी हैं.
वैसे अपारशक्ति फिल्म में हैं या नहीं ये तो पता नहीं है लेकिन अगर हैं तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि उनके भाई ने भी बॉलीवुड में डेब्यू डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म से ही किया था. हालांकि वह फिल्म अभी तक नहीं रिलीज हो पाई है.