इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'अजहर' को बॉक्स ऑफिस पर सामान्य रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने देश में पहले दिन 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने रिलीज के दिन 6.30 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 11 फीसदी की बढोत्तरी हुई है. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की है. पहले दो दिन में फिल्म की कमाई 13.30 करोड़ हो गई है.
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म 'अजहर' ने शनिवार को 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 6.30 करोड़, शनिवार 7 करोड़, कुल 13.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#Azhar has 11.11% growth on Sat... Fri 6.30 cr, Sat 7 cr. Total: ₹ 13.30 cr. India biz... Biz must grow manifold on Sun for a decent total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2016
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के करियर के शुरुआती दौर से लेकर, क्रिकेट की दुनिया के चेहता चेहरा बनने और फिर फिक्सिंग के विवाद में उलझने की झलकियां मजेदार हैं. फिल्म में उनके करियर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में उनके अफेयर के बारे में भी बताया गया है.
फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन के किरदार में प्राची देसाई शानदार दिख रही हैं और उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल में नरगिस फाखरी भी ध्यान आकर्षित करती नजर आ रही हैं. 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म का रिव्यू मिला-जुला होने के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.