scorecardresearch
 

'आप' की जीत के जश्‍न में शामिल हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर दी बधाई

दिल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली 'आम आदमी पार्टी' के जश्‍न में बॉलीवुड भी शामिल हो गया है. कई जानीमानी हस्तियों ने आप को इस जीत के लिए ट्वीट कर बधाई संदेश दिए हैं

Advertisement
X
Vishal Dadlani and Raghu
Vishal Dadlani and Raghu

दिल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली 'आम आदमी पार्टी' के जश्‍न में बॉलीवुड भी शामिल हो गया है. कई जानीमानी हस्तियों ने आप को इस जीत के लिए ट्वीट कर बधाई संदेश दिए हैं.

Advertisement

रोडीज फेम रघू राम ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'यही नतीजा होता है जब एक पावरफुल नेता किसी आम इंसान को चैलेंज करता है.'

 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के स्‍ट्रॉन्‍ग सर्पोटर और पांच साल केजरीवाल गाने के कंपोजर संगीतकार विशाल डडलानी ने ट्‍वीट कर कहा, हैप्‍पी बर्थडे डॉ. कुमार विश्‍वास, इससे अच्‍छा गिफ्ट आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता, भाई जय हिन्‍द, दिल्‍ली के लिए रवाना हो रहा हूं.

 

 

पि‍छले साल आप पार्टी में शामिल हुए एक्‍टर जावेद जाफरी ने भी अपनी पार्टी की जीत की खुशी को ट्वि‍टर पर जाहिर कि‍या है.

 

इन हस्तियों के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई और दिग्‍गजों ने आप को बधाई देते हुए ट्वीट किया है:

Advertisement

अनुपम खेर

 

शिरीष कुंदर

 

शोभा डे

मीरा सान्याल

नितिन गुप्ता, रिवाल्डो

चेतन भगत

 

नेहा धूपिया

 

गुल पनाग

 

Advertisement
Advertisement