फिल्म एक्टर अनिल कपूर, दिया मिर्जा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और वीर दास जैसी हस्तियों ने भूकंप प्रभावित नेपाल की मदद के लिए अपने फैन्स से एकजुट होकर दान देने का अपील की है.
ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियों ने मदद राशि इकट्ठा करने वाले ऑनलाइन मंच-केट्टो के माध्यम से मदद का हाथ बढ़ाया है. फिल्म एक्टर कुणाल कपूर इस ऑनलाइन मंच के को-फाउंडर हैं, जो नेपाल की मदद के लिए ट्विटर पर 'ज्वाइनहैंड्सफॉर नेपाल' टैग के साथ एक ऑनलाइन कैंपेन का संचालन कर रहे हैं.
फिल्म जगत में दिया मिर्जा , अनुपम खेर, अदिति राव हैदरी, नरगिस फाकरी, अभिषेक बच्चन, गौरव कपूर, लीजा रे जैसी सिने हस्तियों ने केट्टो अभियान को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. अभियान का लक्ष्य नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए एक लाख रुपये सहायता राशि इक्ट्ठा करना है, जिससे 20 जीवन रक्षा किट खरीदकर 'केयर इंडिया' को सौंपा जाएगा, जो भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के काम आएगा. हर एक जीवन रक्षा किट में तिरपाल, चटाई और साफ-सफाई से जुड़ी सामग्रियां होंगी, जिसकी कीमत प्रति किट 5,000 रुपये है.
दिया ने ट्विटर पर लिखा, 'आप नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद कर सकते हैं. एक जीवन रक्षा किट की कीमत पांच हजार रुपये है. धन्यवाद.'
You can
help me raise funds for #NepalQuakeRelief.
Each survival kit costs INR5000/- #CareIndia @ketto http://t.co/Bo6CrQ1fRy Thank you
🙏
— Dia Mirza (@deespeak) April
27, 2015
गौरव ने ट्विटर पर लिखा, 'जानता हूं कि आप मेंसे कई लोग नेपाल में राहत कार्य में मदद करना चाहते हैं. कोई राशि कम या ज्यादा नहीं होती. आप दान कर सकते हैं.'
वरुण धवन, आलिया भट्ट , श्रद्धा कपूर जैसी नई पीढ़ी की सिने हस्तियों ने भी आगे बढ़कर केट्टो अभियान का साथ दिया. आलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'लोगों को आपकी मदद की जरूरत है. मेरे साथ आइए और मदद के लिए हाथ बढ़ाइए..हर एक जीवन रक्षा किट की कीमत पांच हजार रुपये है.'
People need our help!! Join hands with me and lets make it
happen guys.. Each survival kit costs 5000 rupees http://t.co/QYiDfSl5nX
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 27, 2015
फिल्मकार करन जौहर ने भी अपने फैन्स से अपील की कि 'दान राशि रोहन श्रेष्ठ को भेजे, जो नेपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने नेपाली रिलीफ नाम से सहायता मंच बनाया है. यह मंच काठमांडू में पीड़ितों की सहायता के लिए काम कर रहा है.'
करन ने ट्विटर पर लिखा, 'कृपया नेपाल पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आएं.'
Please extend all your support and contribute to the devastation in
Nepal....www.facebook.com/nepalirelief
— Karan Johar (@karanjohar) April 27, 2015
एक्टर अनिल कपूर ने भी अपने फैन्ससे आग्रह किया कि ब्रिटेन की सेव द चिल्ड्रेन संस्था को दान दें, जो नेपाल में भूकंप पीड़ित बच्चों की मदद के लिए मदद कर रही है.' अनिल ने लिखा, "दुआएं और संवेदनाएं सबके साथ हैं. राहत कार्य में सहायता दें.'
Thoughts & prayers to all - support the relief response here http://t.co/zk1bTMAngg #NepalEarthquake
— KAMAL MEHRA (@AnilKapoor) April 25, 2015
इनपुट: IANS