मिलन लुथारिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज को रोमांस करते हुए देखा जाएगा. ट्रेलर में दोनों की गजब की केमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म से दोनों का लव मेकिंग सीन हटा दिया गया है. दरअसल फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते हैं कि सेंसर बोर्ड में इस सीन की वजह से फिल्म किसी मुसीबत में फंसे.
मिड डे को एक सूत्र ने बताया, फिल्म में अजय और इलियाना का लव मेकिंग सीन 10 मिनट का है. यह सीक्वेंस फिल्म के प्लॉट के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन मिलन ने सीन को छोटा करने का फैसला लिया. कीसिंग सीन को कम किया गया. वो सेंसर बोर्ड के पचड़े में नहीं फंसना चाहते थे. फिल्म के लिए वो U/A सर्टिफिकेट चाहते हैं. उस सीवन के कारण फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल सकता था.
अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
फिल्म में अजय और इलियाना के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल भी हैं. सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांसर नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं.
अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है.
अजय देवगन ने शुरू की 'बादशाहो' की शूटिंग, इंस्टा पर शेयर की फोटो...
'बादशाहो' की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर की तंग गलियों में की गई. वहीं कुछ हिस्सा शहर के बाहर फिल्माया गया. इस फिल्म की शूटिंग के लिए इन सभी कलाकारों का दो महीने में कई बार जोधपुर आना-जाना लगा रहा था. अनुमति के अभाव में एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका भी गया. इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है.
पहले इसे 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था. बाद में इसे आगे बढ़ाकर बारह मई किया गया, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट एक सितम्बर 2017 तय की गई है. जोधपुर के लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है ताकि वे देख सके कि उनके शहर को इस फिल्म में किस तरह दिखाया गया है.