टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लेकिन इसके मेकर्स एक सीन को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं. उस सीन में टाइगर श्रॉफ विलेन को जीप के आगे बांधते हैं. कश्मीर के शख्स फारुक अहमद डार जिन्हें असल में आर्मी ने जीप के आगे बांधा था, उसने मेकर्स के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला किया है.
बता दें, फारुक को आर्मी ने कश्मीर के बडगाम जिले में पिछले साल अपनी जीप के आगे बांधकर घुमाया था. सेना ने फारुक पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया था. फारुक की जीप से बंधी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
'पत्थरबाजी ठीक, तिरंगा जलाना बर्दाश्त नहीं', बागी2 के दमदार संवाद
हालांकि फारुक ने पत्थरबाजी करने के आरोप को सिरे से नकारा था. फारुक को लगता है कि इस घटना पर जो लोग फिल्म बना रहे हैं और इसे दर्शाते हुए टी-शर्ट बेच रहे हैं. ऐसे लोगों को सजा दी जानी चाहिए. बकौल फारुक, अगर मैं उनका बेटा होता तब भी वे ऐसा ही करते? मैंने फैसला कर लिया है कि मैं ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा.
बता दें, अर्मी द्वारा फारुक को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया पर सेना की काफी आलोचना हुई थी. फारुक का दावा है कि ये घटना सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.
BO: अक्षय के बाद सलमान-अजय का रिकॉर्ड तोड़ेगा टाइगर? कमाई 135 करोड़
वहीं बागी-2 का ह्यूमन शील्ड वाला सीन और संवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें हीरो विलेन को जीप के आगे बांधकर कहता है, 'पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर गलत कर दिया.'