80 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'एक दो तीन' के नए वर्जन में जैकलीन मोहिनी बनकर अपने डांस मूव्ज से दर्शकों को दीवाना बनाने आ रही हैं. फिल्म बागी-2 में वे माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक-दो तीन' का नया वर्जन पेश कर रही हैं. मेकर्स और स्टारकास्ट ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग का टीजर जारी किया गया है.
गाने में जैकलीन मोहिनी बनकर अपनी अदाओं और क्रेजी डांस मूव्ज से सभी का दिल जीत रही हैं. वैसे यह जरूर है कि मोहिनी अब पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. टीजर में जैकलीन की झलक देखकर फैंस को पूरे गाने को रिलीज किए जाने का इंतजार है. आज सुबह ही इस डांस नंबर में जैकलीन के लुक का खुलासा हुआ था.
This summer is about to get hotter with #EkDoTeen! 🔥 Here’s a sneak peek! @iTIGERSHROFF @DishPatani @Asli_Jacqueline @khan_ahmedasas @NGEMovies @TSeries #Baaghi pic.twitter.com/Jo4h2DZfdl
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) March 16, 2018
बागी-2 में माधुरी के आइकॉनिक सॉन्ग पर थिरकेंगी जैकलीन, पहला लुक
जैकलीन माधुरी के ट्रेडमार्क स्टेप 'एक दो तीन' पर थिरकती नजर आ रही हैं. बागी-2 पहले से ही टाइगर के एक्शन और स्टंट की वजह से सुर्खियों में थी, अब जैकलीन के इस हॉट डांस नंबर ने मूवी को और पॉपुलर बना दिया है.
7 दिन में माधुरी ने किया था गाना शूट
मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें हैं कि माधुरी दीक्षित ने इस सॉन्ग के लिए 16 दिन प्रैक्टिस की थी और 7 दिन में गाने के शूट को खत्म किया था. उस समय इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. वहीं सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला था.
'बागी-2' का नया गाना 'लो सफर...' रिलीज, दिशा पटानी से जुदा होते दिखे टाइगर
माधुरी जैसा कोई परफॉर्म नहीं कर सकता- जैकलीन
अभी गाने का टीजर, पोस्टर ही आया है और जैकलीन की माधुरी दीक्षित से तुलना शुरू हो गई है. इस पर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, माधुरी जैसी लीजेंड के सॉन्ग पर दोबारा से डांस करना मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेस था. हम पुराने सॉन्ग के साथ मैच करने की कोशिश बिल्कुल नहीं कर रहे. माधुरी जैसा परफॉर्म कोई नहीं कर सकता. यह हमारी तरफ से डीवा को ट्रिब्यूट है.