टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अवेटेड फिल्म बागी 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई. क्रिटिक्स की तारीफ के बाद माना जा रहा है कि फिल्म बड़ी कमाई कर सकती है. इस फिल्म में टाइगर एक्शन अवतार में नजर आए हैं.
ट्रेड एंड फिल्म एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार, बागी 2 पहले हफ्ते में 45 से 50 करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म का कंटेंट अच्छा है, ये आसानी से पैसा कमा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. बागी के इस सीक्वल का दर्शकों को इंतजार था.
फिल्म के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए जानकारों का कहना है कि ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. युवाओं को टाइगर-श्रद्धा की केमिस्ट्री और टाइगर के एक्शन ने खूब रोमांचित किया था. बागी फ्रेंचाइजी अपनी ऑडियंस पहले से तैयार कर चुकी है.
Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?
बागी-2 तेलुगु फिल्म क्षणम की हिंदी रीमेक है. क्षणम ने साउथ में तगड़ा बिजनेस किया था, जिसे देखते हुए इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला हुआ.फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ बताया जा रहा है. जिसमें 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है, लगभग 15 करोड़ फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग पर लगाए गए हैं. भारत में इस फिल्म को लगभग 350 स्क्रीन्स और विदेश में 625 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. इसे 45 देशों में एकसाथ रिलीज किया गया है. एडवांस बुकिंग के लिहाज से देखें तो यह टाइगर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हो सकती है.
4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी बागी-2, जानें फिल्म देखने की 7 वजहें
फिल्म बागी में टाइगर का दमदार एक्शन देखने को मिला था. लेकिन बागी-2 में ये लेवल और बढ़ गया है. इस मूवी में टाइगर बेहद खतरनाक स्टंट सीन्स करते नजर आएंगे. कई स्टंट्स को टाइगर ने खुद अंजाम दिया है. अपने रोल में परफेक्शन के लिए उन्होंने हॉंगकॉंग में मार्शल आर्ट्स सीखा. वहीं दिशा पाटनी ने एक्रोबेटिक ट्रेनिंग ली है.