scorecardresearch
 

Baaghi 2: इस खतरनाक स्टंट को करते हुए डर गए थे टाइगर श्रॉफ

बागी 2 ट्रेलर मेकिंग में देखें शूटिंग के दौरान किस चीज ने टाइगर श्रॉफ को सबसे ज्यादा डरा दिया था.

Advertisement
X
बागी 2
बागी 2

Advertisement

टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म 'बागी 2' के ट्रेलर में  फाइटिंग स्टंट्स को लेकर चर्चा में हैं. बागी 2 के ट्रेलर का मे‍किंग वीडियो सामने आया है जिसमें खतरनाक स्टंट नजर आ रहे हैं. इन स्ट्ंटस को टाइगर श्रॉफ ने खुद किया है.

मिशन पर कमांडो, 'बागी 2' के ट्रेलर में टाइगर का खतरनाक स्टंट

टाइगर श्रॉफ और फिल्म के निर्माताओं ने सेाशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें टाइगर फाइट सीक्वेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि टाइगर श्रॉफ इन सब फाइट स्टंट्स को बिना बॉडी डबल के खुद अंदाम देते दिख रहे हैं. अगर इस वीडियो का आखि‍री सीन देखें तो फाइट के दौरान एक्शन मूव्स करते हुए टाइगर को गिरते  देखा जा सकता है. बावजूद इसके टाइगर इन स्टंट्स को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Here’s a bit of the making for you guys 👊😊 (link to full video in my bio) @dishapatani #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @nadiadwalagrandson @foxstarhindi @tseries.official @wardakhannadiadwala #Baaghi2onMarch30

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बागी-2 के ट्रेलर ने मचाया धमाल, 24 घंटे में 60 मिलियन व्यूज

मेकर्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कैमरे के सामने टाइगर 'वन मैन आर्मी' के रूप में नजर आ रहे हैं, फिल्म की पूरी टीम टाइगर के परफेक्ट शॉट के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है. इसके अलावा इस वीडियो में टाइगर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं. टाइगर ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान किन चीजों से सबसे ज्यादा डर लगता था. उन्होंने कहा, 'एक्शन सीन के दौरान बहुत सारे विस्फोट किए जा रहे थे और आप जानते थे कि आपको गोलियों के बीच में से भाग कर जाना है, यह सब काफी डरावना और खतरनाक था.

Advertisement
Advertisement