बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3, 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन किया है अहमद खान ने और इसका स्क्रीनप्ले लिखा है फरहाद सामजी ने. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा चर्चा में रहा लेकिन जहां तक रिव्यू की बात है तो अधिकतर क्रिटिक्स को ये फिल्म इंप्रेस नहीं कर पाई. फिल्म में जरूरत से ज्यादा मारधाड़ और एक्शन है और कई बार कहानी बिना सिर पैर की लगने लगती है.
हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस करने की संभावनाएं हैं. फिल्म के पिछले दो पार्ट अच्छे खासे हिट रहे हैं और जहां तक इस फिल्म की बात है तो इसे काफी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. टाइगर श्रॉफ की ये अब तक की सबसे वाइड रिलीज फिल्म है. फिल्म को सिर्फ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ओवरसीज में इसे 1100 स्क्रीन्स मिले हैं.
⭐️ #CoronaVirus scare
⭐️ #Examination period
Yet, #Baaghi3 takes a big start on Day 1... Emerges biggest opener of 2020 [so far]... Fifth film of #TigerShroff to open in double digits... Single screens excel, plexes decent... Fri ₹ 17.50 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2020
फिल्म को इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने का फायदा मिल सकता है. प्रेडकिक्शन्स में भी ये बात साफ देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 26 से 28 करोड़ के बीच कमाई करेगी. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 17 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है. तरण ने बताया है कि कोरोना के डर, बच्चों के एग्जाम और होली से पहले का वक्त होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की है.#Baaghi3 screen count...#India: 4400#Overseas: 1100
Worldwide total: 5500 screens
⭐ Biggest release of #TigerShroff.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2020
द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी, उड़ाया ट्रंप की हिंदी का मजाक
महिला दिवस पर पुरुषों को जरूर देखनी चाहिए ये 4 फिल्में
क्या है बागी 3 की कहानी?फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख भी हैं. रितेश ने टाइगर श्रॉफ के भाई का किरदार निभाया है जो देश से बाहर अपनी नौकरी से संबंधित किसी काम से जाते हैं. यहां पर एक आतंकवादी संगठन उन्हें किडनैप कर लेता है जिसके बाद टाइगर यानि रॉनी अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकल पड़ता है. फिल्म की कहानी कमजोर है लेकिन अगर आपको एक्शन पसंद है तो ये फिल्म देखने जा सकते हैं.