scorecardresearch
 

Baaghi 3 First Look: जंग के मैदान में दिखे टाइगर श्रॉफ, सामने आया फिल्म का पोस्टर

Baaghi 3 First Look Poster: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों में शामिल बागी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. पोस्टर में टाइगर किसी जंग के मैदान में खड़े देखे जा सकते हैं.

Advertisement
X
Baaghi 3 First Look Poster
Baaghi 3 First Look Poster

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों में शामिल बागी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. पोस्टर में टाइगर किसी जंग के मैदान में खड़े देखे जा सकते हैं. टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट बताई है. फिल्म का यह फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है.

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर बागी 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा कर लिखा, 'अपने सबसे ताकतवर दुश्मन के ख‍िलाफ, उसकी सबसे बड़ी जंग, एक देश के ख‍िलाफ, रॉनी वापस आ गया है! फिल्म का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज होगा.'. टाइगर के इस कैप्शन से फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम साफ है.

फिल्म के पोस्टर में टाइगर फाइट मोड में नजर आ रहे हें. उनके सामने टैकंर्स, हेलिकॉप्टर्स हैं जिनसे आग की ऊंची लपटें निकल रही है. अपनी ओर बढ़ते इन मशीनों के सामने टाइगर सीना तानकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक राइफल देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Against his strongest enemy, His greatest battle, Up against a nation, RONNIE is back! 💪🏻 #Baaghi3 trailer out on 6th Feb, Thursday. #sajidnadiadwala . . @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @foxstarhindi @nadiadwalagrandson

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में एयर होस्टेस बनेंगी श्रद्धा कपूर? ऐसी है चर्चा

Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 3: सैफ की फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा, तीसरे दिन कमाए इतने

पहले भी नजर आ चुकी है टाइगर-श्रद्धा की जोड़ी

बागी 3 में टाइगर श्रद्धा कपूर के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों की जोड़ी ने बागी के पहले पार्ट में लोगों का दिल जीत लिया था, अब इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दोबारा उसी चार्म को दोहरा पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी. बागी 3 के स्टार‍कास्ट की बात करें तो फिल्म में रितेश देशमुख, विजय वर्मा, अंकिता लोखंडे, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं.

बागी 3 एक एक्शन थ्र‍िलर मूवी है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म बागी और बागी 2 का सीक्वल है. यह 6 मार्च को रिलीज होगी.   

Advertisement

Advertisement
Advertisement