टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'बागी 3' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है. वर्ष 2016 में टाइगर फ्रेंचाइजी में शमिल हुए. इसका दूसरा पार्ट साल 2018 में आया अब साल 2020 की फिल्म में वह फिर पसंदीदा किरदार रॉनी के साथ 'बागी 3' लेकर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस कौन होगी इस बात पर पर्दा रखा गया है.
#Baaghi3 pic.twitter.com/qGyYFyJ9Fv
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 19, 2018
And round 3 is on! #SajidNadiadwala's #Baaghi3 will be out on 6th March 2020. This one’s for you Baaghians. 😊🙏 @khan_ahmedasas @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/yivYiONFij
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 19, 2018
#Baaghi is a series that’s really close to my heart. And I can’t wait to tell you more about it. Stay tuned... #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/V1aS6EERiq
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 19, 2018
वैसे रिपोर्ट के मुताबिक, सारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें बागी-3 के लिए अप्रोच किया है. मूवी में सारा, टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ सकती हैं. बागी-3 के लिए सारा मेकर्स की पहली पसंद हैं. हालांकि सारा, बागी-3 करने के लिए तैयार हैं या नहीं, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि बागी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था. पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे में दिशा पाटनी, लीड एक्ट्रेस थीं.
जीरो में अनुष्का से कम है कटरीना का रोल, बताया क्यों की फिल्म
टाइगर ने बुधवार को ट्वीट किया, "और, तीसरा दौर चल रहा है. साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को रिलीज होगी. " फिल्म 'बागी 2' की रिलीज से पहले साजिद नाडियाडवाला ने 'बागी 3' की घोषणा की थी. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही 'बागी 3' फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है.