टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर एक्शन एंटरटेनर फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त और हैरतअंगेज एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे. ये फिल्म हिट फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी सीरीज है. बागी 3 में अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख भी अहम रोल में दिखेंगे. साथ ही दिशा पाटनी का कैमियो रोल भी है.
टाइगर की मां ने बताया कैसी है बागी-3
टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने बागी 3 देखने के बाद लिखा- मेरे बागी भगवान तुम्हारा भला करे. मेरे पास शब्द नहीं है ये बताने के लिए कि तुमने मुझे कितना गर्व महसूस कराया है. बागी 3 की शानदार कास्ट और क्रू को भी आशीर्वाद. टाइगेरियन और एक्शन फैन्स जाओ और फिल्म देखो. हिंदी सिनेमा में तुमने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा. जान लगा दिया इस शानदार फिल्म को देने के लिए.
View this post on Instagram
भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज बागी 3
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि बागी 3 भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं विदेशों में भी इसे 1100 के आसपास स्क्रीन्स मिली हैं. कुल मिलाकर टाइगर श्रॉफ की मूवी को 5500 स्क्रीन्स मिली हैं. बता दें, टाइगर की ये पहली फिल्म है जिसे इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
मुंबई में हुई बागी 3 की स्क्रीनिंग
बीती रात मुंबई में सेलेब्स के लिए बागी 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें कपलि शर्मा, चंकी पांडे, रितेश देशमुख, डेजी शाह, संगीता बिजलानी, आदर जैन, तारा सुतारिया जैसे नामी सितारे पहुंचे.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
लोगों ने की बागी 3 की तारीफ
सोशल मीडिया पर लोगों ने बागी 3 को शानदार फिल्म बताया है. टाइगर के एक्शन सीन्स और परफॉर्मेंस की तारीफ की गई है. इसे बेस्ट एक्शन मूवी भी बताया है. फैंस का अनुमान है कि फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. देखें लोगों ने रिव्यू में क्या लिखा है.
Rating: ⭐⭐⭐⭐🌟/5#Baaghi3Review is the best Action Movie I have ever seen Unmatchable!#TigerShroff at his best😍
💥This actor never fails to impress me! The casting is excellent.
💥Prediction : It will cross 200cr easily! #Baaghi3 🔥🔥🔥
— ADVANCE UPDATE BAAGHI3 ™ (@Just_ur_fan) March 6, 2020
#Baaghi3 theatre fight is crazy .. @iTIGERSHROFF is rocket Desi Avenger
— GURU FILMY (@Filmyboy3) March 6, 2020
Beautiful message between India & Pakistan.
Well done @iTIGERSHROFF#Baaghi3 pic.twitter.com/QSmuXzGCWC
— Hamzah Bhuta (@Hamzah_Bhuta) March 5, 2020
UAE सेंसर बोर्ड के मेंबर ने बागी 3 को दिए 4 स्टार
बागी 3 को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उमैर संधू नाम के यूजर ने यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर के हवाले से बागी 3 का रिव्यू दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ये पूरी तरह से एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है. जिसमें एक्शन सीन्स की भरमार है. पूरा फोकस एंटरटेनमेंट पर है. बिना किसी शक के ये फिल्म बॉलीवुड की हालिया समय में रिलीज हुई बेस्ट एक्शन फिल्म है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है. फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. टाइगर की फिल्म को पैसा वसूल बताया है. टाइगर के परफॉर्मेंस की तारीफ की है.
First Review #Baaghi3 from UAE Censor Board. It is a typical masala entertainer which scores high on action and performances. With focus on entertainment, the film is, without a doubt, the best action film to come out of Bollywood in recent times. Sure Shot BLOCKBUSTER. ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/zVlXaaqw8c
— Umair Sandhu (@UmairSandu) March 5, 2020
Review #Baaghi3 from UAE Censor Board.#TigerShroff delivers a terrific performance and enters successfully in the intense zone. It’s great to see how he’s able to look agitated and at the same time quite vulnerable.His action and dance as expected makes for Paisa Vasool. ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/LAzWwWKT2V
— Umair Sandhu (@UmairSandu) March 5, 2020
पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करेगी बागी 3
ट्रे़ड एनालिस्ट की मानें तो बागी 3 पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ खाता खोल सकती है. कयास हैं कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ देगी. बता दें, बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे और मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 164 करोड़ था.
एडवांस बुकिंग में बागी 3 ने तानाजी को पछाड़ा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक बागी 3 की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तानाजी का रिकॉर्ड तोड़ गिया है. मालूम हो तानाजी के पास 2020 की हाईएस्ट एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड था.