बागी-2 के पहले दिन के कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बड़ी कमाई करेगी. टाइगर श्राॅफ स्टारर बागी सीरीज सफल मानी जा सकती है. इसी के साथ इसके तीसरे पार्ट की चर्चा भी शुरू हो गई है. यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस बदल सकती है.
फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने कहा है, मेरी टीम 'बागी 3' की लीड एक्ट्रेस का नाम तय करेगी. एक महीने में इसकी घोषणा हो जाएगी. नाडियाडवाला ने यह बात 'बागी 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही.
Baaghi 2 देखने के बाद अक्षय और ऋतिक हैरान, बोले...
इस तरह की खबरें थी कि 'बागी 3' में दिशा पाटनी व टाइगर श्रॉफ फिर से नजर आएंगे. जब नाडियावाला से 'बागी 3' के अभिनेत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बागी 3 की स्क्रिप्ट पर अभी काम हो रहा है और महीनेभर में हमें इसका पता चल जाएगा और तब हम इसकी घोषणा करेंगे." बता दें कि बागी में श्रद्धा कपूर थी. इसके बाद उन्हें बदलकर दिशा पटानी को लिया गया. अब तीसरे पार्ट में तीसरी एक्ट्रेस नजर आ सकती है.
बागी 2 ने अपने पहले ही दिन के कलेक्शन से इस बात को साबित कर दिया कि अच्छी एक्शन मसाला एंटरटेनर फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड से कभी कम नहीं हो सकता. ये जॉनर(इस तरह की फिल्में) हिन्दी सिनेमा में पहले भी हिट रहा और अभी भी इसका बड़े पैमाने पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना जारी है.
Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी बात कही है जिसे जानकर शायद टाइगर खुद पर गर्व करें. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड को अब से गर्व के साथ कह सकता है कि अब उसके पास भी अपना 'टोनी जा' है.'
बता दें टोनी जा इंटरनेशल मार्शियल आर्ट्स एक्टर हैं. वह थाई मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर, एक्शन कोरियोग्राफर, स्टंटमैन, निर्देशक, और बौद्ध भिक्षु हैं. अक्षय ने अपने ट्वीट में टाइगर की तुलना उनसे की है.