बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज (2 मार्च) 26वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्म की टीम ने 'बागी' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट करके टाइगर को जन्मदिन की बधाई दी और कहा की यह मेरा सबसे फेवरेट रेबेल है.
Presenting... MY FAVORITE REBEL! #BAAGHI HAPPY BIRTHDAY @iTIGERSHROFF ❤️ #BeARebel pic.twitter.com/vfvYRKYbfm
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) March 1, 2016
टाइगर ने श्रद्धा को ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा - 'थैंक यू श्रद्धा, लव यू'
Shradddzzzz thank you love you! #Baaghi #BeARebel https://t.co/oH6FzpSRRs
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 1, 2016
'बागी' को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इससे पहले टाइगर, साजिद और शब्बीर की तिकड़ी 'हीरोपंती' में भी नजर आ चुकी है. एक्शन और रोमांस पर बेस्ड यह फिल्म 29 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.