बाहुबली 2 ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही हिंदी बेल्ट से फिल्म ने 128 करोड़ की कमाई की है. और इसी के साथ फिल्म ने शाहरुख खान का एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
सिर्फ हिंदी के शोज से बाहुबली 2 की इस कमाई के आंकड़े खुद करण जौहर ने शेयर किए हैं. करण ने ट्वीट किया कि हिंदी भाषा के फिल्म के शोज ने पहनले दिन 41 करोड़, दूसरे दिन 40.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 46.5 करोड़ कमाए हैं. इस तरह सिर्फ हिंदी के शोज से ही फिल्म 128 करोड़ कमा चुकी है.
देखें करण जौहर का ट्वीट :
टूटा शाहरुख खान का रिकॉर्डHISTORIC WEEKEND! Here is the HINDI language all india fri ( 41 crores) Saturday ( 40.5) Sunday ( 46.5!!!!!) grand total 128!! #Baahubali2 pic.twitter.com/IEPWSlgICp
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2017
koimoi.com के हिसाब से अभी तक सिंगल डे की सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड में ये टॉप 10 थे -
जाहिर है कि इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर की खान तिकड़ी का ही दबदबा था. वैसे इससे पहले भी फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज, विदेश में कलेक्शन, सबसे तेज 100 करोड़ की कमाई आदि शामिल हैं.