'बाहुबली 2' का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म ने सात दिनों में दुनिया भर में 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
प्रभास-अनुष्का शेट्टी स्टारर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 2015 में आई 'बाहुबली: द बिगनिंग' का सीक्वल है. फिल्म का पहला पार्ट 180 करोड़ रुपये के बजट में बना था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
शिवगामी के पति बने कटप्पा, वीडियो VIRAL
फिल्म ने इतिहास रचते हुए पहले ही दिन भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.
फिल्म ने कुछ ही दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड 128 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 'दंगल' और 'सुल्तान' को फर्स्ट वीकेंड की कमाई में पीछे छोड़ दिया था.#Baahubali2 hit the box office like a hurricane on day 1! @ssrajamouli @Shobu_ @karanjohar @apoorvamehta18 @BaahubaliMovie pic.twitter.com/sHzzloYD2H
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 29, 2017
रिलीज के पांच दिनों के भीतर फिल्म ने दुनिया भर में 705 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.The BIGGIES and their first 3 days...#Sultan ₹ 105.53 cr [Wednesday release]#Dangal ₹ 107.01 cr#Baahubali2 ₹ 128 cr [Hindi]
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2017
India biz
अभी तक वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की 'पीके' के नाम है. पीके ने 792 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'बाहुबली 2', 'पीके' के रिकॉर्ड को तोड़ने में बस 42 करोड़ रुपये पीछे है.(FINAL) #Baahubali2 5 Days WW BO:#India
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 3, 2017
Nett - ₹ 440 Crs
Gross - ₹ 558 Crs
Overseas - ₹ 147 Crs
Total - ₹ 705 Crs