2017 में रिलीज हुई प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई नए रिकॉर्ड्स बनाए थे. अब ये फिल्म चीन में 4 मई रिलीज होने वाली है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कैसे...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली-2 चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस न्यूज को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि बाहुबली-2 4 मई को चीन में 7 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
#Baahubali2 to open in 7,000+ Screens in #China on May 4th..
It has already done $250,000 in Pre-sales.. No.1 in adv booking for the New movies opening on May 4th.. pic.twitter.com/pXATTgx0V3
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 3, 2018
बाहुबली-2 के एक साल पूरे, लकी टाइम पर रिलीज हुई एवेंजर्स
इसी के साथ बाहुबली ने आमिर की दंगल के रिकॉर्ड को पहले चरण में तोड़ दिया है. बता दें, दंगल को चीन में करीब 7000 स्क्रीन्स मिले थे. हालांकि प्रभास की फिल्म सलमान खान की बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. फिल्म बजरंगी भाईजान को चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले थे. आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार चीन में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.
दूसरी तरफ, बाहुबली-2 ने चीन में प्री-सेल्स और एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ 66 लाख की कमाई कर ली है. इस लिहाज से एडवांस बुकिंग के मामले में 4 मई को रिलीज होने वाली फिल्मों में बाहुबली-2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
भारत में सलमान को पीछे छोड़ने के लिए 22 सुपरहीरो आए साथ
बाहुबली-2 के प्रति ऐसा क्रेज देखकर लगता है कि ये फिल्म चीन में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ेगी. चीन के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में बाहुबली-2 का आमिर की दंगल से तगड़ा कॉम्पिटिशन रहेगा. अब देखना होगा कि क्या बाहबली-2 चीन में दंगल के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (1300 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?