बाहुबली 2 ने अपने रिलीज के पहले दिन इतिहास बनाते हुए भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ रुपये और तेलगु ,तमिल, मलयालम वर्जन ने 80 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
फिल्म ने यूएसए में 29.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.GRAND INDIA TOTAL OF 121 crores NET!!!!! HINDI IS 41 crores!!! TAMIL + TELUGU + MALAYALAM = 80 crores!!!! HISTORY HAS BEEN CREATED!!!!!! pic.twitter.com/DS9WBBUyup
— Karan Johar (@karanjohar) April 29, 2017
इसके पहले सलमान खान की 'सुल्तान' ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये और आमिर खान की 'दंगल' ने 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी.#Baahubali2 collects an ASTOUNDING $ 4,521,026 [₹ 29.06 cr] from Thu pre + Fri in USA... All set for a MIND-BOGGLING weekend... @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2017
ट्रेड एनालिस्ट से अनुमानित आंकड़ो की अगर बात करें तो बाहुबली 2 का वर्ल्ड ग्रॉस कलेक्शन 201 करोड़ रुपये हो सकता है.
तीन दिन में कर लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म एनालिस्ट की मानें तो यह फिल्म 3 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. वीकएंड में इस फिल्म से कमाई की काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि सबको कैसे हैरत में डालेंगे इस फिल्म के आंकड़े.
बाहुबली देखकर आए केआरके का ट्वीट 'ये फिल्म बनाई है या कार्टून'
इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं...
* 'बाहुबली 2' पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.
* 'बाहुबली 2' ने सबसे महंगे टिकट होने का भी रिकॉर्ड बनाया है. ये पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपये के बिके हैं.
* 'बाहुबली 2' एडवांस बुकिंग के मामले में भी सबसे आगे रही. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई है.
* इसी के साथ फिल्म ने 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म की 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
* 'बाहुबली 2' पहली इंडियन फिल्म बन गई है जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.
आपको बता दें कि बाहुबली 2 देखने के बाद समझ आता है कि दूसरे हिस्से के कुछ सीन पहले पार्ट के साथ ही फिल्मा लिए गए होंगे. ऐसे में माहिष्मती के जैसे सेट दिख रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि 'बाहुबली 3' की घोषणा के लिए हमें तैयार रहना चाहिए.