इंडिया में जस्टिन बीबर का क्रेज उनके कॉन्सर्ट वेन्यू के बाहर जुटी भीड़ से साफ पता लग रहा है. वहीं 'बेबी' स्टार भी जरूर यहां की संस्कृति के बारे में जानना चाहेंगे. खबर है कि इसके लिए जस्टिन बीबर मुंबई का टूर करेंगे. वह गेटवे ऑफ इंडिया और काला घोड़ा जैसी जगहों पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ होंगी बॉलीवुड ब्यूटी जैकलिन फर्नांडिस.
ये बॉलीवुड कनेक्शन को समझ आ गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या जस्टिन बीबर बाहुबली 2 फिल्म देखना चाहेंगे. एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली 2 ने प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना के अभिनय के साथ दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसमें 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ अमेरिका के थिएटरों से आया है.
बाहुबली 2 है जस्टिन की फेवरेट मूवीज का कॉम्बिनेशन
यह तो सभी को पहले से ही यह पता है जस्टिन बीबर की फेवरेट मूवी रॉकी और नोटबुक हैं. वहीं बाहुबली 2 भी इन दो फिल्मों का कॉम्बिनेशन है. कभी हार मत मानो स्पिरिट वाली मूवी रॉकी के जैसा हीरो और बाहुबली-देवसेना के बीच नोटबुक जैसा दिल छूने वाला रोमांस - बेशक बाहुबली 2 को इन दोनों फिल्मों से जोड़ता है. फिर जस्टिन बीबर भी उस फिल्म को देखना जरूर पसंद करेंगे जो दुनिया भर में दर्शकों और आलोचकों को लुभा रही है.