scorecardresearch
 

शिवगामी के पति बने कटप्पा, वीडियो VIRAL

'बाहुबली' सीरीज में कटप्पा और शिवगामी के रोल में नजर आने वाले सत्यराज और राम्या कृष्णन को टेक्सटाइल कंपनी की तरफ से एक ऐड मिला है, जिसमें दोनों कपल के रूप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
राम्या कृष्णन और सत्यराज
राम्या कृष्णन और सत्यराज

Advertisement

फिल्म 'बाहुबली' को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली है. फिल्म के सभी केरेक्टर चाहे वो बाहुबली हों, कटप्पा हों या शिवगामी- फैंस से सभी को बहुत प्यार मिला है. अब फिल्म में शिवगामी और कटप्पा का रोल निभाने वाले राम्या कृष्णन और सत्यराज को एक टेक्सटाइल कंपनी की तरफ से एक एडवर्टिजमेंट मिला है, जिसमें दोनों कपल बने हैं.

यह एडवर्टिजमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'बाहुबली' में शिवगामी, महिष्मती राज्य की पूर्व रानी के किरदार में हैं और कटप्पा एक गुलाम के रोल में हैं.

'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान नहीं थे प्रभास के पास पैसे...

'बाहुबली 2', 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सात दिनों में 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'बाहबुलीः द बिगनिंग' के अंत में कटप्पा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ही अमरेंद्र बाहुबली को मारा है. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' उसके आगे की कहानी है.

Advertisement

'बाहुबली 2' देखने पहुंचा लुटेरा, पुलिस ने सिनेमाहॉल में धर दबोचा

फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन, सत्यराज अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement