ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले जरूर जानते होंगे कि कमाल राशिद खान यानी केआरके कुछ न कुछ अलग ट्वीट जरूर करते हैं. वो हर फिल्म पर अपना रिव्यू देते हैं. लोगों को उनके रिव्यू का हमेशा इंतजार रहता है.
आज 'बाहुबली 2' रिलीज हो गई. लोग बेसब्री से केआरके के ट्वीट का इंतजार कर रहे थे. लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए केआरके ने बाहुबली फिल्म को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
इस थिएटर में उल्टी चली 'बाहुबली', लोगों ने पहले देखा क्लाइमैक्स
उन्होंने अपने ट्वीट में 'बाहुबली' के डायेरक्टर एस एस राजामौली को टैग करते हुए लिखा, मैं थिएटर में फिल्म देखने आया था. 'बाहुबली' के नाम पर कार्टून्स को देखने नहीं आया था.
Sir @ssrajamouli Sahi Chutiya Kata Public Ka! What the fuck is this sir? I came 2theatre 2watch film, not cartoons in the name of #Bahubali2
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'बाहुबली 2' का हर सीन वास्तविकता से 100 मील दूर है. फिल्म बिना किसी कहानी, इमोशन और एंटरटेंमेंट के है. यह किसी कंप्यूटर गेम की तरह है.What a Chutiyapa, Wahiyat, crap, headache film #Bahubali2! What a direction sir @ssrajamouli! You deserve award of chutiya director of 2017.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
एक और ट्वीट में केआरके की भड़ास निकली. उन्होंने लिखा, अगर 'मुगल ए आजम' के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने 'बाहुबली 2' देख लिया होता तो वो राजामौली के घर जाकर उन्हें शूट कर देते.Each scene of #Bahubali2 is 100 of miles away from the reality. It's Without story, emotion n entertainment. It's just like a computer game.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
दर्शकों को तो यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है लेकिन केआरके की अपनी अलग ही सोच है.If director of film Mughal-E-Azam great K Asif Sahab could have watched #Bahubali2 so he could have gone to @ssrajamouli house to shoot him.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
बता दें कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना लीड रोल में हैं.