scorecardresearch
 

बाहुबली 2 पर KRK का निशाना, प्रभास-राणा को बताया कार्टून

बाहुबली 2 को लेकर जहां सभी उत्साहित हैं वहीं केआरके ने अपने अंदाज में इस पर ताना कसा है. देखें क्या ट्वीट किए हैं उन्होंने...

Advertisement
X
केआरके ने प्रभास-राणा को बताया कार्टून
केआरके ने प्रभास-राणा को बताया कार्टून

Advertisement

ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले जरूर जानते होंगे कि कमाल राशिद खान यानी केआरके कुछ न कुछ अलग ट्वीट जरूर करते हैं. वो हर फिल्म पर अपना रिव्यू देते हैं. लोगों को उनके रिव्यू का हमेशा इंतजार रहता है.

आज 'बाहुबली 2' रिलीज हो गई. लोग बेसब्री से केआरके के ट्वीट का इंतजार कर रहे थे. लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए केआरके ने बाहुबली फिल्म को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

इस थिएटर में उल्टी चली 'बाहुबली', लोगों ने पहले देखा क्लाइमैक्स

उन्होंने अपने ट्वीट में 'बाहुबली' के डायेरक्टर एस एस राजामौली को टैग करते हुए लिखा, मैं थिएटर में फिल्म देखने आया था. 'बाहुबली' के नाम पर कार्टून्स को देखने नहीं आया था.

एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'बाहुबली 2' का हर सीन वास्तविकता से 100 मील दूर है. फिल्म बिना किसी कहानी, इमोशन और एंटरटेंमेंट के है. यह किसी कंप्यूटर गेम की तरह है. एक और ट्वीट में केआरके की भड़ास निकली. उन्होंने लिखा, अगर 'मुगल ए आजम' के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने 'बाहुबली 2' देख लिया होता तो वो राजामौली के घर जाकर उन्हें शूट कर देते. दर्शकों को तो यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है लेकिन केआरके की अपनी अलग ही सोच है.

बता दें कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना लीड रोल में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement