अपने बड़बोलेपन और बेतुके बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने इस बार गालीगलौज से भरे अपने ट्वीट्स का निशाना फिल्म बाहुबली-2, उसके डायरेक्टर और स्टारकास्ट को बनाया है. केआरके के बाहुबली-2 देखने के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें कई ट्वीट तो ऐसे थे जिन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता.
बाहुबली 2 पर KRK का निशाना, प्रभास-राणा को बताया कार्टून
Each scene of #Bahubali2 is 100 of miles away from the reality. It's Without story, emotion n entertainment. It's just like a computer game.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
केआर ने ट्वीट किया कि एसएस राजामौली सर ने बाहुबली2 के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है, मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था, कार्टून नहीं. उन्होंने लिखा कि बाहुबली-2 में न कहानी है, न इमोशन और न मनोरंजन, वो बस एक कंप्यूटर गेम की तरह है. केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने लिखा कि अगर मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने बाहुबली 2 देखी होती तो वो राजामौली के घर उन्हें गोली मारने चले गए होते.
If director of film Mughal-E-Azam great K Asif Sahab could have watched #Bahubali2 so he could have gone to @ssrajamouli house to shoot him.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
इस थिएटर में उल्टी चली 'बाहुबली', लोगों ने पहले देखा क्लाइमैक्स
केआरके ने लिखा कि बाहुबली 2 तो बाहुबली-1 की 10 फीसदी भी नहीं है लेकिन उसकी हाइप इतनी बना दी गई कि पब्लिक मूर्ख बन गई और फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली. गौरतलब है कि केआरके खुद को फिल्म समीक्षक भी बताते हैं और उनकी ऊल-जुलूल फिल्म समीक्षा को उनके 'फैंस' चटखारे लेकर पढ़ते हैं.
I am highly disappointed to see that #Bahubali2 is not even 10% of #Bahubali1 means @ssrajamouli has fooled public with the hype of part1.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2017
बाहुबली का बड़ा धमाका, पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई!
केआरके के निशाने पर बाहुबली के हीरो प्रभास भी रहे. उन्होंने लिखा कि अगर कोई हिंदी फिल्म निर्देशक प्रभास को ले रहा है तो वो सचमुच मूर्ख है. ये अलग बात है कि फिल्म और उसकी स्टारकास्ट पर भड़ास निकालने के बाद केआरके ने इस बात को माना कि फिल्म ने पहले दिन ही 119 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है.
If some Hindi producers are taking Prabhas who looks like 🐫in their films then definitely they are idiots. #Baahubali is working not Prabhas
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2017