scorecardresearch
 

बाहुबली देखकर आए केआरके का ट्वीट 'ये फिल्म बनाई है या कार्टून'

बाहुबली 2 को लेकर जहां सभी उत्साहित हैं वहीं केआरके ने अपने अंदाज में इस पर ताना कसा है. देखें क्या ट्वीट किए हैं उन्होंने...

Advertisement
X
कमाल राशिद खान
कमाल राशिद खान

Advertisement

अपने बड़बोलेपन और बेतुके बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने इस बार गालीगलौज से भरे अपने ट्वीट्स का निशाना फिल्म बाहुबली-2, उसके डायरेक्टर और स्टारकास्ट को बनाया है. केआरके के बाहुबली-2 देखने के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें कई ट्वीट तो ऐसे थे जिन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता.

बाहुबली 2 पर KRK का निशाना, प्रभास-राणा को बताया कार्टून

केआर ने ट्वीट किया कि एसएस राजामौली सर ने बाहुबली2 के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है, मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था, कार्टून नहीं. उन्होंने लिखा कि बाहुबली-2 में न कहानी है, न इमोशन और न मनोरंजन, वो बस एक कंप्यूटर गेम की तरह है. केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने लिखा कि अगर मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने बाहुबली 2 देखी होती तो वो राजामौली के घर उन्हें गोली मारने चले गए होते.

Advertisement

केआरके ने लिखा कि बाहुबली 2 तो बाहुबली-1 की 10 फीसदी भी नहीं है लेकिन उसकी हाइप इतनी बना दी गई कि पब्लिक मूर्ख बन गई और फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली. गौरतलब है कि केआरके खुद को फिल्म समीक्षक भी बताते हैं और उनकी ऊल-जुलूल फिल्म समीक्षा को उनके 'फैंस' चटखारे लेकर पढ़ते हैं.

केआरके के निशाने पर बाहुबली के हीरो प्रभास भी रहे. उन्होंने लिखा कि अगर कोई हिंदी फिल्म निर्देशक प्रभास को ले रहा है तो वो सचमुच मूर्ख है. ये अलग बात है कि फिल्म और उसकी स्टारकास्ट पर भड़ास निकालने के बाद केआरके ने इस बात को माना कि फिल्म ने पहले दिन ही 119 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है.

 

Advertisement
Advertisement