शुक्रवार अब दूर नहीं है. दर्शक फिल्म 'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के दो नए और पोस्टर रिलीज किए गए हैं. ये पोस्टर इस फिल्म के बाकी पोस्टर्स की तरह बेहतरीन हैं.
फिल्ममेकर्स ने फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना की तस्वीरें जारी की हैं. जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. इस पोस्टर में बाहुबली को दमदार रूप में दिखाया गया है. बाहुबली का ये शाही अंदाज सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
Amarendra Baahubali Arriving in 3 Days ... #Baahubali2. pic.twitter.com/P8XtQOo5Yn
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 25, 2017
दूसरी तरफ कुंताला की रानी भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ये लेटेस्ट पोस्टर को फिल्म के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Be ready to witness the princess of Kuntala, Devasena in 2 days! #Baahubali2. pic.twitter.com/LbRDwt0E9z
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 26, 2017
आपको बता दें कि यह फिल्म भारत भर में 8000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो वे देश भर में लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज होती हैं. साउथ इंडिया की 3000 स्क्रीन पर केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में ही दिखाई जाती हैं. तो गणित यह है कि 28 अप्रैल को (हिन्दी या किसी और भाषा की) कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, यानी थिएटरों में नजर आएंगे केवल प्रभास और दग्गुबाती.
'बाहुबली 2' का टिकट चाहिए तो बस 2400 रुपये निकालिए
'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं.
'बाहुबली 2' को लेकर खुला राज, ऐसे होगा फिल्म का अंत
फिल्म 'बाहुबली 2' की रिलीज के साथ ही लोगों को प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का टीजर भी देखने को मिलेगा. एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. प्रभास ने खुद इसे अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है.