scorecardresearch
 

सबसे पहले क्वीन एलिजाबेथ देखेंगी 'बाहुबली 2' का प्रीमियर

भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिलम का दूसरा भाग 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' का प्रीमियर भी आयोजित होगा. इस प्रीमियर के दौरान वहां खास मेहमान महारानी एलीजाबेथ द्वितीय होंगी.

Advertisement
X
'बाहुबली 2' देखेंगी क्वीन  एलिजाबेथ
'बाहुबली 2' देखेंगी क्वीन एलिजाबेथ

Advertisement

एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' एक बार फिर सुर्ख‍ियों में हैं. फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' को लेकर अब खबर आई कि इसका प्रीमियर यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा और फिल्म के प्रीमियर की खास मेहमान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय होगीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 अप्रैल को बकिंघम पैलेस में भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इसी कार्यक्रम के दौरान 'बाहुबली:द कन्क्लूजन' का प्रीमियर होगा.

बता दें कि मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस में यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर को लॉन्च किया. इस दौरान भारत के कई राजनीति, खेल और एंटरटेमेंट इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं. इसमें कमल हासन, सुरेश गोपी, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, फैशन डिजाइनर मनीष अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, सिंगर-एक्टर गुरदास मान, सितार प्लेयर अनुष्का शंकर जैसे स्टार्स शामिल थे.

Advertisement
Advertisement