'बाहुबली 2' रिलीज के पहले से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है. पहले दिन भारत में 121 करोड़ रुपये कमाने के बाद खबर आ रही है कि इसके सैटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपये में बिके हैं.
खबरों के मुताबिक, सोनी टेलीविजन ने 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन के सैटेलाइट राइट को 51 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह किसी डब्ड फिल्म के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा अमाउंट है.
पहले ही दिन 'बाहुबली 2' ने कमाए 121 करोड़ रुपये, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
बता दें कि रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड बनाते हुए फिल्म ने 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ रुपये और तेलगु, तमिल, मलयालम वर्जन ने 80 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसके पहले सलमान खान की 'सुल्तान' ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये और आमिर खान की 'दंगल' ने 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट से अनुमानित आंकड़ो की अगर बात करें तो बाहुबली 2 का वर्ल्ड ग्रॉस कलेक्शन 201 करोड़ रुपये हो सकता है.
एंट्री करते ही छाया 'बाहुबली', तालियों और आंसुओं से सराबोर रहा हॉल
तीन दिन में कर लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म एनालिस्ट की मानें तो यह फिल्म 3 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. वीकएंड में इस फिल्म से कमाई की काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि सबको कैसे हैरत में डालेंगे इस फिल्म के आंकड़े.
बाहुबली देखकर आए केआरके का ट्वीट 'ये फिल्म बनाई है या कार्टून'
इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं...
* 'बाहुबली 2' पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.
* 'बाहुबली 2' ने सबसे महंगे टिकट होने का भी रिकॉर्ड बनाया है. ये पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपये के बिके हैं.
* 'बाहुबली 2' एडवांस बुकिंग के मामले में भी सबसे आगे रही. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई है.
* इसी के साथ फिल्म ने 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म की 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
* 'बाहुबली 2' पहली इंडियन फिल्म बन गई है जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.
आपको बता दें कि बाहुबली 2 देखने के बाद समझ आता है कि दूसरे हिस्से के कुछ सीन पहले पार्ट के साथ ही फिल्मा लिए गए होंगे. ऐसे में माहिष्मती के जैसे सेट दिख रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि 'बाहुबली 3' की घोषणा के लिए हमें तैयार रहना चाहिए.