scorecardresearch
 

'बाहुबली 2' के क्लाइमेक्स के लिए एस एस राजमौली ने शूटिंग शुरू की

'बाहुबली..द कनक्लूजन' का क्लाइमेक्स शूट शुरू, ट्विटर पर शूट की कई तस्वीरें जारी.

Advertisement
X

Advertisement

'बाहुबली..द कनक्लूजन' का क्लाइमेक्स शूट आज रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो गया. मैग्नम ओपस की टीम ने अपने फैन्स के लिए सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

एक तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी टीम को आज का काम समझाते हुए दिख रहे हैं. तो दूसरी तस्वीर में हम प्रभास और राणा को शूटिंग शुरू होने से पहले प्रोड्यूसर के साथ मस्ती करते हुए देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस क्लाइमैक्स का बजट करीब 30 करोड़ रुपये है जबकि इस फिल्म के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स का बजट 15 करोड़ रुपये था.

 

 

 

तेलगु फिल्मों के स्टार और बाहुबली फेम प्रभास , तमन्ना भाटिया और राणा डग्गुबत्ती ने इस क्लाइमेक्स सीन के लिए बहुत मेहनत की है. करीब एक हफ्ते के रिहर्सल के बाद तीनों ने शूटिंग शुरू की. जैसा की आप जानते हैं कि 'बाहुबली..द बिगनिंग' में 12 मिनट का वॉर सीक्वेंस फिल्म का बेस्ट पार्ट था. कुछ इसी तरह की उम्मीद ही फैन्स को बाहुबली 2 से है. आपको बता दें कि इस क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग करीब 80 दिनों तक चलेगी.

Advertisement
Advertisement