scorecardresearch
 

'बाहुबली 2' ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 1 हफ्ते में 10 करोड़ व्यूज

'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही रोज नए रिकॉर्डस बनाने में लगी हुई है. इस फिल्म ने हाल में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है...

Advertisement
X
फिल्म 'बाहुबली 2'
फिल्म 'बाहुबली 2'

Advertisement

रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने के मामले में 'बाहुबली 2' ने सारी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के बाद ही इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है और इसे अब तक लगभग 10 करोड़ लोग देख चुके हैं.

'बाहुबली 2' ने ट्रेलर व्यूज के मामले में रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'बाहुबली 2' का दिखेगा दम, भारत में 6500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

इसी के साथ फिल्म को देशभर में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा और य‍ह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे इनती बड़ी संख्या में एकसाथ रिलीज किया जाएगा.

साल की शुरुआत में आईं तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' को 2500 स्क्रीन मिले थे तो रितिक रोशन की 'काबिल' 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

Advertisement

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement