पिछले साल 'बाहुबली' ने एक सवाल अधूरा छोड़ दिया था. अब 'बाहुबली 2' यह पहेली तो सुलझा ही देगी कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
वैसे इन 'बाहुबली 2' की शूटिंग जोरों पर है और फैन्स इसकी हर खबर पर नजर जमाए हैं. आखिर दो भाइयों की दुश्मनी क्यों और कैसे हो गई, इसका पूरा पता तो लगना ही चाहिए. हालांकि इसका काफी अंदाजा तो पहले पार्ट में लग ही गया था. लेकिन बाहुबली और भल्लाल देव के बारे में गहराई से जानने का कौतुहल दर्शकों को फिर भी है.
वैसे हम ये वजह तो आपको नहीं बता सकते लेकिन कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर ये कहकर शेयर हो रही हैं कि ये 'बाहुबली 2' की शूटिंग की हैं, वो दिखा सकते हैं.
#Baahubali2 Location pic.twitter.com/VCWIQv3dw M
— GURU (@veerutherocker) September 19, 2016
#baahubali 2 shooting spot pic
— Prabhas Rayudu (@prabhas_rayudu) September 19, 2016
Hd wrk hsp to u @ssrajamouli sir and team #Prabhas vry hd wrk pic.twitter.com/e1ECSSLkV3
और ये तस्वीरें प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं-