इंतजार खत्म हुआ, धर्मा प्रोडक्शन ने अधिकारिक घोषणा कर ये जानकारी दे दी है कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Baahubali 2 का ट्रेलर 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. प्रोडक्शन हाउस ने ये जानकारी अपने ट्विटर पेज के जरिए दी है.
The most awaited date of the year - #Baahubali2 trailer out on 16th March! @karanjohar pic.twitter.com/OXKOxWCwFN
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 11, 2017
Baahubali 2 के ट्रेलर के आने की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन आज आखिरकार कंपनी की अधिकारिक घोषणा के बाद ये साफ हो गया कि फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को लोगों के सामने होगा.
फिल्म के पहले पार्ट की रिकाॅर्डतोड़ कमाई और जबरदस्त लोकप्रियता के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ट्रेलर को देखना इस बार फिर काफी दिलचस्प होगा क्योंकि फिल्म के पहले भाग में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने शानदार VFX से फिल्म को सजाया था. इस बार भी फिल्म में ऐसे ही आकर्षक सेट और ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं.