'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद लोगों को इसके पार्ट 3 का इंतजार है. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी आईं थीं कि इसका पार्ट 3 आएगा, लेकिन अब फिल्म के राइटर और एसएस राजमौली के पिता केवी विजेंद्र ने यह साफ किया है कि फिल्म का पार्ट 3 मुमकिन नहीं है.
पीटीआई से बात करते हुए विजेंद्र ने बताया, 'बाहुबली की कहानी अब खत्म हो चुकी है. लेकिन बाहुबली कॉमिक सीरीज और टीवी सीरीज के जरिए लोगों के दिल में बनी रहेगी.'
बाहुबली 2: राजामौली ने काटे फिल्म के सीन, तमन्ना हुईं नाराज
इस खबर से 'बाहुबली' के फैंस को निराशा जरूर होगी लेकिन राजामौली ने कहा है कि अच्छी कहानी मिलने पर वो दूसरी फिल्म के साथ जरूर आएंगे.
इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही 'बाहुबली 2' ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.
'बाहुबली 2' का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके दी.
करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के 1000 करोड़ पार करने की खबर दी और कहा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए माइलस्टोन साबित हुई है.With ₹ 800+ Cr in India and ₹ 200+ Cr in Overseas, #Baahubali2 becomes the 1st Indian movie to do ₹ 1000 Cr @ WW BO.. 👏👏#1000croreBaahubali pic.twitter.com/Jt2YYMW9w5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 7, 2017
बता दें कि 'बाहुबली 2' ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है. 'बाहुबली 2' ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.The biggest milestone has been reached by the biggest blockbuster of Indian cinema!!!! #1000croreBaahubali @ssrajamouli pic.twitter.com/3zjExCl0J9
— Karan Johar (@karanjohar) May 7, 2017