बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म का टाइटल और लुक पोस्टर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है.
प्रभास के फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा
प्रभास ने इंस्टा पर इसकी जानकारी दी है. अभी इस मूवी को टेंटिवली प्रभास 20 के नाम से एड्रेस किया जा रहा है. 10 जुलाई को सुबह 10 बजे प्रभास 20 का फर्स्ट लुक और टाइटल रिवील किया जाएगा. ये मूवी तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की जाएगी. यूवी क्रिएशन ने भी फिल्म से जुड़ी ये अहम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े नजर आएंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
The announcement you all have been waiting for! Title & first look of #Prabhas20 will be out on 10.7.2020 at 10 AM🕺#Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UVKrishnamRaju garu @itsBhushanKumar #Vamshi #Pramod @PraseedhaU @UV_Creations @TSeries pic.twitter.com/64e4maW9us
— UV Creations (@UV_Creations) July 8, 2020
इस फिल्म को बनते हुए करीबन 2 साल का वक्त हो चुका है. मेकर्स ये मूवी इस साल के आखिर तक खत्म करना चाहते हैं. खबरों के मुताबिक, ये एक पीरियड लव स्टोरी होगी. जो कि इटली के बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी. पूजा हेगड़े मूवी में प्रिंसेस के रोल में नजर आ सकती हैं. प्रभास और पूजा के अलावा मूवी में प्रियदर्शी, भागश्री भी अहम रोल में दिखेंगे. प्रभास 20 की टीम ने जॉर्जिया ने फिल्म का अहम सीक्वेंस शूट किया था. इसके बाद कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग पर रोक लग गई थी. उम्मीद है कि ये मूवी अगले साल तक रिलीज होगी.
नेपोटिज्म पर जॉनी लीवर की बेटी जैमी का बयान, पापा ने कभी मेरे लिए काम नहीं मांगा
मुंबई में बिना प्रिस्क्रिप्शन कोरोना टेस्ट की मंजूरी से खुश अनिल कपूर, बताया बेहतरीन कदम
इससे पहले प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई थी. मूवी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी नजर आए थे. प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर दिखी थीं. लेकिन भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. मूवी को क्रिटिक्स ने खराब रिव्यू दिए थे. फिल्म में प्रभास के एक्शन अवतार के सिवा कुछ भी देखने जैसा नहीं था. कहानी बेहद कमजोर और बोरिंग थी. साहो के बाद फैंस को प्रभास के अगले प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं.