बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाकर चर्चा में आने वाले दक्षिण के एक्टर राणा दग्गूबती अब नए ही लुक में नजर आएंगे. वे परदे पर फिल्म हाथी मेरे साथी से लौट रहे हैं. इसमें वे बनदेव नाम का किरदार निभाएंगे.
हाथी मेरे साथी तीन भाषाओं में बनेगी. इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें राणा बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. उनके पीछे एक हाथी भी नजर आ रहा है. बता दें कि हाथी मेरे साथी फिल्म पहली बार 1971 में आई थी. इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे. अब राणा इस फिल्म की रीमेक के जरिए राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि देंगे. लेकिन ये सीक्वल सत्य घटना पर आधारित होगा. इसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
Entering the new year with a great new story to tell. Introducing #Bandev from #HaathiMereSaathi #HaathiMereSaathiFL pic.twitter.com/7jITiEc82K
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 31, 2017
राणा ने फिल्म का अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हएु लिखा, ये आधाकारिक रूप से एक और साल है. नए साल की शुभकामनाएं. हर दिन गिनते रहें और ये उसके लिए है तो हाथी मेरा साथी के बनदेव को मिस कर रहा है. एक नई कहानी के साथ नया साल मंगलमय हो.And now It’s officially another year!! Happy New Year!! Let’s make each day count!! Best wishes. And for the one’s who missed here’s #Bandev form #HaathiMereSaathi pic.twitter.com/cK3Cj3ARRY
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) January 1, 2018
सिर्फ एक आंख से देखते हैं बाहुबली के भल्लाल देव, बचपन से ही नहीं है दूसरी में रोशनी
सच्ची घटनाओं पर बेस्ड यह रीमेक प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है. फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में शुरू हुई और इसके बाद भारत के विभिन्न स्थानों में होगी. 'हाथी मेरे साथी' दीवाली पर रिलीज होगी.