scorecardresearch
 

बाहुबली के भल्‍लालदेव अब बन गए हाथी के साथी, देखें राणा का ये लुक

बाहुबली में भल्‍लालदेव का किरदार निभाकर चर्चा में आने वाले दक्ष‍िण के एक्‍टर राणा दग्‍गूबती अब नए ही लुक में नजर आएंगे. वे परदे पर फिल्‍म हाथी मेरे साथी से लौट रहे हैं. इसमें वे बनदेव नाम का किरदार निभाएंगे.

Advertisement
X
फिल्‍म का फर्स्‍टलुक, बाहुबली में राणा
फिल्‍म का फर्स्‍टलुक, बाहुबली में राणा

Advertisement

बाहुबली में भल्‍लालदेव का किरदार निभाकर चर्चा में आने वाले दक्ष‍िण के एक्‍टर राणा दग्‍गूबती अब नए ही लुक में नजर आएंगे. वे परदे पर फिल्‍म हाथी मेरे साथी से लौट रहे हैं. इसमें वे बनदेव नाम का किरदार निभाएंगे.

हाथी मेरे साथी तीन भाषाओं में बनेगी. इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक सामने आया है. इसमें राणा बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. उनके पीछे एक हाथी भी नजर आ रहा है. बता दें कि हाथी मेरे साथी फिल्‍म पहली बार 1971 में आई थी. इसमें राजेश खन्‍ना मुख्‍य भूमिका में थे. अब राणा इस फिल्‍म की रीमेक के जरिए राजेश खन्‍ना को श्रद्धांजलि देंगे. लेकिन ये सीक्‍वल सत्‍य घटना पर आधारित होगा. इसमें वीएफएक्‍स का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

राणा ने फिल्‍म का अपना फर्स्‍ट लुक शेयर करते हएु लिखा, ये आधाकारिक रूप से एक और साल है. नए साल की शुभकामनाएं. हर दिन गिनते रहें और ये उसके लिए है तो हाथी मेरा साथी के बनदेव को मिस कर रहा है. एक नई कहानी के साथ नया साल मंगलमय हो.

सिर्फ एक आंख से देखते हैं बाहुबली के भल्लाल देव, बचपन से ही नहीं है दूसरी में रोशनी

Advertisement

सच्ची घटनाओं पर बेस्‍ड यह रीमेक प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है. फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में शुरू हुई और इसके बाद भारत के विभिन्न स्थानों में होगी. 'हाथी मेरे साथी' दीवाली पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement