scorecardresearch
 

फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 500 करोड़ रुपये

अनुभवी तेलुगू निर्देशक एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर बहुभाषी फिल्म 'बाहुबली' के रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर 500 करोड़ रुपए की कमाई करने की खबर है.

Advertisement
X
Film Baahubali
Film Baahubali

अनुभवी तेलुगू निर्देशक एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर बहुभाषी फिल्म 'बाहुबली' के रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर 500 करोड़ रुपए की कमाई करने की खबर है.

Advertisement

फिल्म जगत के सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर पसंद की जा रही इस फिल्म ने 10 जुलाई को रिलीज होने के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म में प्रभास , राणा डग्गुबत्ती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन मुख्य किरदारों में है. फिल्म तेलुगू, तमिल, हिन्दी और मलयाली भाषाओं में दुनिया भर में करीब 4,000 स्क्रींस पर रिलीज हुई है.

फिल्म के करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनने की बात कही जा रही है जिसके साथ इसे देश में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. विजुअल और दूसरे स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सराही गई यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है जिसे पूरा होने में करीब तीन साल लगे. हालांकि फिल्म की कहानी अभी मुकम्मल नहीं हुई है और अगले साल इसका दूसरा हिस्सा आने की उम्मीद है.

Advertisement

इस फिल्म को हिन्दी वर्जन का प्रोडक्श फिल्ममेकर करण जौहर ने किया है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसी कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement