अनुभवी तेलुगू निर्देशक एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर बहुभाषी फिल्म 'बाहुबली' के रिलीज के तीन हफ्तों के भीतर 500 करोड़ रुपए की कमाई करने की खबर है.
फिल्म जगत के सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर पसंद की जा रही इस फिल्म ने 10 जुलाई को रिलीज होने के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म में प्रभास , राणा डग्गुबत्ती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन मुख्य किरदारों में है. फिल्म तेलुगू, तमिल, हिन्दी और मलयाली भाषाओं में दुनिया भर में करीब 4,000 स्क्रींस पर रिलीज हुई है.
फिल्म के करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनने की बात कही जा रही है जिसके साथ इसे देश में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. विजुअल और दूसरे स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सराही गई यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है जिसे पूरा होने में करीब तीन साल लगे. हालांकि फिल्म की कहानी अभी मुकम्मल नहीं हुई है और अगले साल इसका दूसरा हिस्सा आने की उम्मीद है.
इस फिल्म को हिन्दी वर्जन का प्रोडक्श फिल्ममेकर करण जौहर ने किया है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसी कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की है.
इनपुट: PTI