scorecardresearch
 

बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी बोलीं, फिल्म छोड़ सकती हूं लेकिन प्रभास नहीं

क्या अनुष्का शेट्टी प्रभास को कर रही हैं डेट? अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि प्रभास उनके लिए कितने स्पेशल हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शेट्टी और प्रभास
अनुष्का शेट्टी और प्रभास

Advertisement

बॉलीवुड की जब भी सबसे बड़ी हिट फिल्म की बात की जाती है तो बाहुबली का नाम काफी ऊपर आता है. इस फ्रैंचाइस ने कई इतिहास रचे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही था इसके अलावा फिल्म को उसके आला दर्जे के VFX के लिए भी याद किया जाता है. फिल्म की कहानी से लेकर कलाकार तक, सब कुछ बेहतरीन था.

अब वैसे तो लोगों को साउथ इंडस्ट्री में और उनके कलाकारो में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं होता. लेकिन बाहुबली फेम प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने लोगों के दिल में अलग जगह बनाई है. दोनों की स्क्रीन पर केमिस्ट्री बेमिसाल है. फिल्म के बाद खबरें ये भी थी कि दोनों रिलेशनशिप में है. अब अनुष्का ने एक इंटरव्यू में प्रभास को लेकर बड़ी बात बोल दी है.

सिनेमा छोड़ दूंगी दोस्ती नहीं- अनुष्का

Advertisement

उन्होंने प्रभास को अपना सबसे करीबी दोस्त बता दिया है. उन से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी जिंदगी में प्रभास को चुनेंगी या फिर सिनेमा में एक्टिंग को, इस पर अनुष्का का जवाब वायरल हो रहा है. अनुष्का शेट्टी कहती हैं- मैं काम के लिए अपनी दोस्ती नहीं तोड़ सकती. बता दें कि अनुष्का की ये वीडियो उनके एक फैन ने शेयर की है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

लॉकडाउन में फैंस को बड़ा तोहफा, फिर टेलीकास्ट होगी रामायण, जानें कब-कहां देख पाएंगे?

पहले सरेआम किया Ex गर्लफ्रेंड को बेइज्जत, अब उसकी तारीफें कर रहे पारस

अनुष्का-प्रभास की स्पेशल बॉन्डिंग

अनुष्का ने प्रभास को अपना 3 am वाला दोस्त बताया है. उनके मुताबिक वो प्रभास को पिछले 15 सालों से जानती हैं और दोनों की सोच भी एक दूसरे से मेल खाती है. जब अनुष्का से पूछा गया कि क्या वो प्रभास को डेट कर रही हैं, इस पर एक्ट्रेस कहती हैं- अगर ऐसा कुछ होता तो सामने आ जाता. प्रभास और मैं एक जैसी सोच के इंसान है जो अपनी भावनाएं कभी नहीं छुपाते.

Advertisement
Advertisement