बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की शादी की खबरें एक बार फिर चल पड़ी है. अनुष्का किससे शादी करेंगी यह तो तय नहीं है, लेकिन उनकी मां बने एक सुपरस्टार को उनके लिए परफेक्ट बताया है.
ये स्टार कोई और नहीं बल्कि बाहुबली यानी प्रभास हैं. अनुष्का की मां का कहना है कि प्रभास उनकी बेटी के लिए परफेक्ट हैं. उन्होंने कहा, ''दोनों स्टार्स हैं और दोनों ने साथ काम किया है. मैं अनुष्का के लिए मि. परफेक्ट के तौर पर प्रभास को चुनना पसंद करुंगी लेकिन फिलहान दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उनकी शादी को लेकर अफवाहें फैलाना बंद करिए.''
वैसे एक समय ऐसा था जब प्रभास साउथ की हिट हिरोइन अनुष्का शेट्टी पर फिदा थे. यहां तक कि उन्होंने अनुष्का को तीन साल तक शादी भी नहीं करने दी थी. कुछ महीने पहले ही प्रभास ने एक इंटरव्यू में कहा था, हम दोनों एक-दूसरे को 9 साल से जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच अफेयर की खबरें सुनकर कभी-कभी मैं भी हैरान हो जाता हूं. ये खबरें इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं कि एक बार को मुझे भी लगने लगा कि हमारे बीच सच में कुछ है'.
9 साल का है प्यार, कुछ एेसी है प्रभास-अनुष्का के बीच लव केमिस्ट्री
उन्होंने कहा था, 'हम दोनों जानते हैं कि हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है. यह नॉर्मल बात है जब भी दो एक्टर एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हैं तो ऐसी अफवाहें उड़ती हैं'. हालांकि लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं कि दोनों के बीच कुछ नहीं है. इसकी वजह है वो केमिस्ट्री, जो इनके बीच साफ देखी जा सकती है.