बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को एस.एस. राजामौली निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' और इसकी टीम से प्रेरणा मिली है. यह 10 जुलाई को हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई थी. यह रिलीज के बाद महज नौ दिनों में 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है.
शाहरुख ने रविवार को ट्विटर पर लिखा , 'प्रेरणा देने के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद. आप आसमान तभी छू सकते हैं, जब आप में छलांग लगाने की इच्छा हो.'
Baahubali what a hard worked at film.
2 every1 involved thanx for the inspiration. U can only reach the sky if u r
willing to take the leap!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August
2, 2015
'बाहुबली' एक प्राचीन साम्राज्य के दो भाइयों के बीच राजपाट के संघर्ष की कहानी है. इसमें प्रभाष, राणा डग्गूबाती, अनुष्का
शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. 'बाहुबली 2' अगले साल रिलीज होने की संभावना है.