एस एस राजमौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म का पोस्टर 50,000 वर्ग फुट से बड़ा बनाया गया था जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रेफरेंस बुक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इसके बारे में लिखा है, सबसे बड़े पोस्टर का साइज 4,793.65 वर्ग मीटर (51,598.21 वर्ग फुट) है और इसे 27 जून 2015 को भारत के कोच्चि में 'ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड' (इंडिया) ने हासिल किया है.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए राजमौली ने अपने ट्विटर पेज पर वेबसाइट के लिंक को शेयर किया और लिखा, अब यह ऑफिशियली मिल गया है. 'ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया' में मिस्टर प्रेम मेनन और उनकी टीम को बधाई.
Now it is officially awarded..
Congratulations to Mr. Prem Menon and his team at global United media https://t.co/RvauQsazNx
— rajamouli ss (@ssrajamouli) July 22, 2015
इनपुट: PTI