प्रभास को एस.एस. राजमौली की 'बाहुबली' के लिए काफी प्रशंसा मिली थी और इसी फिल्म की वजह से वो लोगों के बीच फेमस हुए. इस फिल्म की वजह से उन्हें उत्तर भारत में पहचान दिलाई. इससे पहले वो दक्षिण भारतीय फिल्मों का अहम हिस्सा बन चुके थे.
अब जल्द ही प्रभास बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं. पर आपको बता दें कि प्रभास बॉलीवुड में नजर आ चुके हैं, वो भी सोनाक्षी सिन्हा के साथ. जी हां, आपने शायद गौर ना किया हो प्रभास ने सोनाक्षी के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं. अपने दोस्त प्रभू देवा की फिल्म 'एक्शन-जैक्सन में प्रभास ने कैमियो किया.
आपको बता दें कि प्रभू देवा के साथ प्रभास ने तेलुगु फिल्म में काम किया है. बता दें कि 'बाहुबली' की सीक्वल फिल्म 'बाहुबली2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है . 'बाहुबली 2' फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पिछले साल 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था. इसे 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया गया था. पोस्टर काफी दमदार है. जिसमें प्रभास एक हाथ में भारी भरकम चेन और दूसरे हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे थे.