कंगना रनोत फिल्मों से ज्यादा मशहूर अपने विवादों और बयानों के लिए हैं. हालांकि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए वह तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं लेकिन बोल्ड बयान देने में भी वह कम नहीं हैं.
हाल ही में करण जौहर के शो पर वह उनको ही खरी-खरी सुनाकर आ गईं. और अब खुलासा किया है कि 'बाहुबली' प्रभास के
साथ भी उनका झगड़ा हो चुका है.
शाहिद का किस नहीं आया कंगना को पसंद
कंगना ने पिछले दिनों 'रंगून' को प्रमोट करते हुए तेलगू चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि प्रभास के साथ उनका झगड़ा
'एक निरंजन' के सेट पर हुआ था. कंगना ने कहा था- 'एक निरंजन' की शूटिंग के दौरान प्रभास और मेरे बीच विवाद हुआ था.
हम दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी. मैंने फिल्म के शूट के बाद उनके साथ संपर्क खो दिया था और लंबे
गैप के बाद उन्हें 'बाहुबली' में देखा.
कंगना पर ऐसे ली अध्ययन सुमन ने चुटकी
हालांकि अब कंगना ने प्रभास की तारीफ ही की. उन्होंने कहा- प्रभास के लिए मैं खुश हूं और उम्मीद है कि मेरी करियर ग्रोथ
से उनको भी उतनी ही खुशी मिलेगी.
कंगना को करण की नसीहत, लोग नहीं पसंद तो छोड़ दो बॉलीवुड
अब देखते हैं कि क्या प्रभास की ओर से कंगना के लिए कोई कमेंट आता है!