scorecardresearch
 

बर्गर के बाद अब साड़ियों पर चढ़ा बाहुबली का रंग

'बाहुबली' का क्रेज लोगों में इतना है कि अब साड़ियों का पर भी इसका रंग दिखने लगा है. ऑनलाइन कुछ ऐसी साड़ियां मिल रही हैं, जिसमें अमरेन्द्र बाहुबली और देवसेना की तस्वीर प्रिंटेड है.

Advertisement
X
बाहुबली साड़ियां
बाहुबली साड़ियां

Advertisement

फिल्म 'बाहुबली' हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जिसे देखो वही इस फिल्म की चर्चा किए जा रहा है. कहीं 'बाहुबली' स्पेशल थाली तैयार की जा रही है तो कहीं स्पेशल बर्गर.

लेकिन अब 'बाहुबली' का रंग साड़ियों पर भी दिखने लगा है. जी हां, 'बाहुबली' प्रिटेंड साड़ियां मार्केट में खूब प्रचलित हो रही हैं और महिलाओं को लुभा रही हैं. आपको बता दें कि इस साड़ी में अमरेन्द्र बाहुबली और देवसेना एक साथ खड़े हैं. साड़ी के आंचल में ये पोस्टर है और वीएफएक्स के रंगों के तर्ज पर साड़ी को रंगीन बनाया गया है.

ये बाहुबली की सुनामी है, दूसरे दिन भी फिल्म की बंपर कमाई

ये साड़ियां ऑनलाइन अलग-अलग वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं. जहां amazon.com पर 'बाहुबली' साड़ी 2499 रुपये में उपलब्ध है, वहीं jabong.com पर 2500 रुपये में. limeroad.com पर ये साड़ी 2657 और ebay.com पर 'बाहुबली' साड़ी 2099 मे मिल रही है. कुल मिलाकर 'बाहुबली' का क्रेज अब इन साड़ियों के जरिये भी दिखने लगा है.

Advertisement

51 करोड़ रुपये में बिके बाहुबली 2 के सैटेलाइट राइट!

'बाहुबली' बर्गर की बात करें तो एक फास्ट फूड चैन ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 'बाहुबली' के नाम पर एक बर्गर लॉन्च किया है. इस बर्गर की कीमत 250 रुपये है. बर्गर को प्रभास की तस्वीर से जोड़ कर दर्शकों के सामने रखा गया है. यह बर्गर सिनेमाघर में आए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचेगा.

फिल्म की बात करें तो बाहुबली 2' लोगों को बेहद पसंद आ रही है और फिल्म ने पहले दिन भारत में 121 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना, सत्यराज महत्वपूर्ण रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement