'बाहुबली' के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती 14 दिसंबर को 33 साल के हो गए. उनकी आगली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' है. उनके बर्थडे पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है.
My next is on its way!! #HaathiMereSaathi first look on January 1st 2018!! pic.twitter.com/OqOpdrIKqR
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 13, 2017
राणा ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. यह फिल्म तमिल, तेलूगु और हिंदी तीन भाषाओं में बनाई जाएगी. हालांकि इसी नाम से 1971 में राजेश खन्ना की भी फिल्म आई थी, लेकिन यह फिल्म उसका रीमेक नहीं है.
एक ही आंख से देख पाता है बाहुबली का पावरफुल विलेन 'भल्लालदेव'
यह फिल्म हीरो और हाथी के बॉन्ड पर आधारित है. प्रभु सोलोमन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले हीरो और हाथी के बॉन्ड पर एक और फिल्म 'कुमकी' बनाई थी.
'बाहुबली' राणा दग्गुबाती की त्रिशा को किस करते तस्वीर लीक!
फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में थाइलैंड में शुरू होगी और फिल्म अगले साल दीवाली में रिलीज होगी. बाहुबली के बाद राणा फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' में भी दिख चुके हैं.