scorecardresearch
 

असल जीवन में पढ़ाकू हैं 'बाहुबली', घर में रखते हैं किताबों का खजाना

'बाहुबली: द बिगनिंग' में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास असल जीवन में बहुत पढ़ाकू हैं. इतना ही नहीं उन्होंने घर में एक छोटा सी लाइब्रेरी भी बना रखी है, जहां बहुत किताबें हैं.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' में बाहुबली के किरदार से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर प्रभास को पढ़ने का काफी शौक है और इसलिए उनके पास कई विषयों पर आधारित किताबों का खजाना है.

प्रभास ने अपने घर में एक छोटा सी लाइब्रेरी बना रखी है, जहां बहुत किताबें हैं. उनका मानना है कि नॉलेज एक कीमती चीज है और वह अपने नॉलेज को बड़े स्तर पर बढ़ाना चाहते हैं.

प्रभास ने कहा, 'पढ़ने से आपको अपने क्षेत्र में बढ़ने में मदद मिलती है. लंबे समय तक चलने वाली शूटिंग के कारण मुझे पढ़ने का ज्यादा समय नहीं मिलता, लेकिन मैं हर दिन इसके लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करता हूं.'

प्रभास को हमेशा कुछ नया सीखने की चाहत रहती है और इसलिए वह नए विषय खोजकर उनके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि एस.एस. राजमौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन ' में प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर बाहुबली के रूप में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement