साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर 'बाहुबली' की टीम को शुभकामनाएं दी. वह आशा करते हैं कि यह फिल्म तेलुगू सिनेमा को नये आयाम देगी.
एनटीआर ने फिल्म के बारे में अपने ट्विटर पेज पर तेलुगू में लिखा कि 'बाहुबली' से तेलुगू सिनेमा और भी फेमस हो जाएगा.
एस.एस.राजामौली डायरेक्टेड 'बाहुबली' शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. खबर है कि प्रभास, राणा डग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की अहम भूमिका वाली यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.
यह एक प्राचीन साम्राज्य के दो योद्धा भाइयों की कहानी है . फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.